About Us Events/Photo Gallery
Events/Photo Gallery

हिंदी दिवस - 2019 का आयोजन

Back | Print

हिंदी दिवस 2019

भारतीय राजदूतावास, कराकस द्वारा हिंदी दिवस - 2019 का आयोजन दूतावास में कियाकिया। इस अवसर पर सी.डी.ए. ने राजदूतावास के सभी अधिकारिकयों/कर्मचारियों को हिंदी दिवस कीशुभकामनाएँ दी एवं सभी को भविष्य में हिंदी दिवस पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भागलेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान सी.डी.ए. द्वारा माननीय गृहमंत्री जी के संदेश कोपढ़ा गया।

2. हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में राजदूतावास के अधिकारियों/कर्मचारियोंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोताओं के विजेताओं को सी.डी.ए. द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कारप्रदान किए गए।

भारतीय राजदूतावास, कराकस
सितंबर 16, 2019

Go to Top
Events/Photo Gallery